October 23, 2025

सरयू ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

IMG-20250908-WA0001

12 करोड़ 38 लाख 60 हजार 952 रुपये है लागत

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रविवार को कुल 12 करोड़ 38 लाख 60 हजार 952 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस धनराशि में नगर विकास विभाग के मद से 1,55,75,900 रुपये के कार्यों का उद्घाटन हुआ है. ऐसे ही 15वें वित्त आयोग के मद से 7,84,06,752 रु. के कार्य का उद्घाटन हुआ. साथ ही नगर विकास विभाग के मद से 2,98,78,300 रुपये के कार्यों का शिलान्यास हुआ. उद्घाटन और शिलान्यास का यह कार्यक्रम डिमना रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ.
मौके पर श्री राय ने कहा कि उनका सपना है कि पुल के इस पार का बिष्टुपुर, सोनारी समेत जो भी इलाके हैं, उनकी ही तरह पुल के उस पार भी विकास हो. इसके लिए हमें संकल्प लेना होगा. पूर्व में मानगो में पानी और बिजली की काफी समस्या थी. तब इसे दूर करने का संकल्प लिया गया था. कई पानी की टंकियां बनाई गईं. धीरे-धीरे पानी की समस्या कम हो गई, जो बची हैं, वह भी दूर हो जाएंगी. इसी प्रकार बिजली की समस्या भी प्राय: खत्म हो चली है. अब मानगो दो-दो पावरग्रिड से जुड़ गया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, सहायक अभियंता मयंक मिश्रा, सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता सुबोध दास, जलालुद्दीन अंसारी, विपिन कुमार, महेश कुमार, मानस सतपति, आशुतोष राय, नीरज सिंह आदि मौजूद थे.