October 23, 2025

प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का प्रतीक है करमा

IMG_20250903_173005

डेटन इंटरनेशनल स्कूल में मना महोत्सव

जमशेदपुर : टाटा हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने मिलकर प्रकृति एवं संस्कृति के संरक्षण का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के पारंपरिक नृत्य, गीत एवं कर्मा कथा वाचन से हुई. बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया. स्कूल की इंचार्ज मुनमुन तिर्की ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ने, पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाने एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि कर्मा पूजा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का प्रतीक है. कर्मा भाई-बहन की अटूट प्रेम का संदेश भी देती है.
कार्यक्रम में स्कूल के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी के अलावा झूमा सरकार, सुचित्रा गुहा, शिल्पी बेहरा, शीलू रे, बरनाली मंडल, शांता करूंवा, शिल्पा बेहरा, सुनीता सोरेन, मौसमी रंजन, विशाल गोप, सोनिया माझी, अनिल सरदार, बबलू सिरका, चांदनी हेंब्रम, सोमवारी मुर्मू इत्यादि उपस्थित थे.