October 22, 2025

दपू रेलवे के सीआरएस पहुचे शहर, किया एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन का निरीक्षण

IMG-20250924-WA0002

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कमल किशोर सिन्हा बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरे का उद्देश्य रेलवे परिचालन में प्रयुक्त सुरक्षा संसाधनों और सुविधाओं की स्थिति की जांच करना था.
सीआरएस सुबह टाटानगर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) और संबंधित विभागों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा मानकों, तैयारियों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारियां दीं. अधिकारियों ने रेलवे की आपदा प्रबंधन तैयारियों को विस्तार से समझाया.
टाटानगर में निरीक्षण के बाद सीआरएस कमल किशोर सिन्हा बादामपहाड़ मार्ग की ओर रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने हल्दीपोखर रेलवे हाल्ट और वहां स्थित यार्ड में लोडिंग और अनलोडिंग व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल लदान, उतारने की प्रक्रिया, सुरक्षा उपायों और ट्रैक की स्थिति का भी अवलोकन किया.