October 23, 2025

समाज के हर लोग के लिए हमेशा खड़ा हूं : आदित्य साहू

IMG-20251023-WA0001

शौण्डिक (सूढ़ी) समाज का अभिनंदन समारोह

जमशेदपुर : शौण्डिक (सूढ़ी) समाज का अभिनंदन समारोह नंदलाल साहू के नेतृत्व में बुधवार को डोबो के एक होटल में किया गया. इस अवसर पर बतौर अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया एवं भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप साही शामिल हुए. समाज के लोगों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्य साहू ने कहा कि शौण्डिक (सूढ़ी) समाज राज्य में अहम भूमिका निभाता है. उनकी हर जरूरत और समस्या का निदान उनकी पहली प्राथमिकी है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने समाज के लोगों के लिए हर परिस्थिति में साथ देने और एक फोन की दूरी पर खड़ा रहने की बात कही.
मौके पर शौण्डिक (सूढ़ी) समाज की ओर से नंदलाल साहू ने राज्यसभा सांसद को मांगपत्र सौंपकर उन्हें जाति प्रमाणपत्र बनाने में हो रही समस्या से अवगत कराया. इस दौरान सुमित कुमार, प्रभाकर साहू, रणजीत मंडल, जमुना साह, गोपाल प्रसाद, कार्तिक लाल, सुदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, रमेश प्रसाद, रणजीत साहू, संजय प्रसाद, सुभाष शौण्डिक, मनोहर मंडल, वरुण कुमार समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.