October 23, 2025

दिनेश पुनः अध्यक्ष, गिरधारी महासचिव व त्रिवेणी बने कोषाध्यक्ष

IMG-20250907-WA0008

श्री श्री शीतला मंदिर, टूइलाडूंगरी की नई कमिटी गठित

जमशेदपुर : तीन वर्ष पूर्ण होने पर आज टुइलाडूंगरी स्थित श्री श्री शीतला मंदिर कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मंदिर एक धार्मिक संस्था है यहां धर्म और अध्यात्म के कार्यों को बढ़ावा देने वाले लोगों की जरूरत है इसलिए सभी का समायोजन किया जा रहा है. नए और पुराने लोगों का समायोजन मंदिर की प्रगति की राह बनाएगी. कार्यक्रम में विशेष रूप से सुकृत दास मानिकपुरी और मणिलाल साहू उपस्थित थे. अध्यक्ष के चुनाव में सर्वसम्मति बनने के पश्चात दिनेश कुमार के द्वारा अपनी पूरी कमिटी की घोषणा की गई. अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी और पद और गोपनीयता की शपथ सभी ने ली. कार्यक्रम का संचालन गिरधारी लाल और धन्यवाद ज्ञापन परमानंद कौशल ने किया.

कमिटी एक नजर में
संरक्षक-ऐश राम साहू, मणिलाल साहू व वीरेंद्र कुमार साहू.
अध्यक्ष-दिनेश कुमार. कार्यकारी अध्यक्ष-मोतीलाल साहू. उपाध्यक्ष-परमानंद कौशल, गंगाराम साहू, मंजू ठाकुर व चंद्रिका निषाद शुकालु. महामंत्री-गिरधारी लाल साहू.
सचिव-महावीर प्रसाद, नूतन साहू, मंजू साहू, जितेन्द्र साहू व द्रौपदी साहू. सह सचिव-कामेश्वर साहू, दीपक कुमार साहू, महावीर निर्मलकर व विजय मानिकपुरी.
मंदिर सचिव-खालेश्वर साहू (काली बाबा). मंदिर सह सचिव-डॉ. शंकर लाल ठाकुर (पुजारी).
कोषाध्यक्ष-त्रिवेणी कुमार निषाद. उप कोषाध्यक्ष-मुद्रिका साहू. अंकेक्षक-संतोष कुमार साहू.
सांस्कृतिक सचिव-नरेश कुमार निषाद, दिनेश कुमार साहू सोनू व रोशन साहू.
भजन मंडली प्रमुख-दयालु निषाद, फूलों देवी व ओम निषाद.
कार्यकारणी सदस्य-रेमन कुमार, गोविंद साहू, नवीन कुमार साहू, विक्रम कुमार, अनिल कुमार साहू, सूरज प्रकाश, धर्मेंद्र साहू, धर्मराज पप्पू, नागभूषण कौशल, प्रताप साहू व सौरभ कुमार साहू.
सलाहकार मंडल-मनमोहन लाल साहू, रामप्यारी चंद्रवंशी, रामेश्वर सिंह, तुलसीराम निषाद, अजय कुमार साहू, चंद्रिका प्रसाद व देवेन्द्र कुमार कौशल.