October 19, 2025

इंद्रा अध्यक्ष, कमला महासचिव व सुमन बनी कोषाध्यक्ष

IMG-20250914-WA0005

टुइलाडूंगरी : श्री शीतला माता मंदिर की महिला समिति गठित

जमशेदपुर : टुइलाडूंगरी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर के सभागार में महिला समिति का चुनाव निर्वतमान अध्यक्ष जुमना निषाद की देखरेख में संपन्न हुआ. महिला सदस्यों की टोली ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव किया. मंदिर के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी और मंदिर की प्रगति में अपनी क्षमता अनुरूप योगदान देने का आग्रह किया. दिनेश कुमार ने कहां की माता शीतला के वार अनुसार प्रत्येक गुरुवार को माता की भव्य आरती संध्या समय होती है और उपस्थित भक्तों के बीच भोग, प्रसाद का वितरण होता है. आने वाले समय में सोमवार को भी भव्य आरती की शुरुआत की जाएगी. अतः महिलाओं के समूह को धार्मिक कार्यों में जोड़ने की जरूरत है.
नव निर्वाचित महिला समिति में अध्यक्ष-इंद्रा देवी, उपाध्यक्ष-मनोरमा देवी, महासचिव-कमला निषाद, सचिव-पूनम देवी व कोषाध्यक्ष-सुमन निषाद बनीं.
सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मंदिर समिति के उपाध्यक्ष मंजू ठाकुर और निवर्तमान अध्यक्ष जमुना निषाद ने अंग वस्त्र और पुष्प दे कर सम्मानित किया.
चुनावी कार्य के पश्चात सभी महिलाओं ने अध्यक्ष दिनेश कुमार को अपनी कंपनी यूनियन के चुनाव में पांचवीं बार जीत हासिल करने पर माता की चुनरी ओढ़ा कर बधाई दी. आज के चुनावी कार्यक्रम में गिरधारी लाल साहू, परमानंद कौशल, जमुना निषाद, फूलो देवी, मंजू ठाकुर, मंजू साहू, नूतन साहू, द्रौपदी देवी, पार्वती देवी, चित्रा देवी, फुलेश्वरी देवी, देवती निषाद, पुष्पा देवी निषाद, चांदनी साहू, हेमा देवी, कमला देवी, नंदनी देवी आदि उपस्थित थीं.