October 22, 2025

महिलाओं से जुड़ी समस्या समाज के हर व्यक्ति की : ममता कुमारी

IMG-20250920-WA0006

कई उतार चढ़ाव के साथ श्रमजीवी महिला समिति ने पूरे किए 30 वर्ष

जमशेदपुर : श्रमजीवी महिला समिति ने अपनी स्थापना के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में साकची के एक होटल में समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. समारोह में पद्मश्री सम्मानित डॉ. पाम राजपूत, नेशनल एलायंस ऑफ वीमेन ऑर्गेनाइजेशन्स की ललिता मिसाल, ‘जागोरी’ दिल्ली, गीता नंबिसन, सामाजिक कार्यकर्ता वासवी किरो तथा मोनिमय सिन्हा उपस्थित रहे. समिति की अध्यक्ष अंजलि बोस तथा सचिव एवं संस्थापक सदस्य पुरबी पॉल ने सक्रिय भूमिका निभाई. अपने विचार साझा करते हुए दोनों ने समिति की तीन दशक लंबी संघर्षपूर्ण यात्रा और उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया.
मुख्य अतिथि ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनकी सामाजिक स्थिति पर अपने विचार साझा किए.
कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याएं केवल किसी एक वर्ग या संस्था की जिम्मेदारी नहीं हैं, बल्कि समाज के हर हिस्से को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने सभी संस्था, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे महिलाओं से संबंधित हर समस्या को गंभीरता से लें और उसे उचित माध्यम से सरकार तथा समिति तक पहुंचाएं. मौजूद अतिथियों का अभिनंदन समिति की ओर से उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर किया गया. मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत, आकर्षक और यादगार बनानेवाले सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया.