सूर्य मंदिर समिति के छठ महोत्सव में छठ गीतों पर झूमे लोग
● लोकगायिका डिम्पल भूमि एवं मानवी सिंह के भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने बांधा समां
जमशेदपुर : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से सोमवार शाम आयोजित छठ महोत्सव में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित छठ महोत्सव में विधायक पूर्णिमा साहू मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई. इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी व अन्य गणमान्यजनों की मौजूदगी रही. कार्यक्रम में लोकगायिका डिम्पल भूमि एवं मानवी सिंह एवं लौहनगरी जमशेदपुर की उभरती गायिका दिव्य रत्न ने छठ लोकगीत एवं भक्ति गीतों से सभी लोगों का मन मोह लिया. डिम्पल भूमि के छठ पर्व से जुड़े गीत ‘हे छठी मईया, कांच ही बांस के बहंगिया’ एवं ‘शीतली बेयरिया शीतल दूजे पनिया’ समेत अलग-अलग गीतों की स्वर लहरियों का उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद उठाया. वहीं, सांस्कृतिक संध्या में मानवी सिंह की ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी एवं ‘जो राम को लाए हैं’ जैसे लोकप्रिय गीतों ने संमा बांध दिया. दिव्य रत्न ने ‘राम जी से पूछे जनकपुर के नारी’ गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान रंग-बिरंगी 2 लाख मोतियों से भगवान भास्कर के चित्र बनाने वाले युवा कलाकार विवेक मिश्रा को सम्मानित किया गया. यह अद्भुत चित्र बनाने में विवेक मिश्रा को 22 दिन का समय लगा.
मौके पर विधायक पूर्णिमा ने कहा कि यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है, एकता का संदेश देता है और सनातन धर्म की अखंडता को मजबूत करता है.
इससे पहले, सूर्य मंदिर समिति की ओर से सभी गणमान्यजनों एवं कलाकारों का अभिनंदन किया गया. मंच संचालन गुंजन यादव ने किया.
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पत्रकार उदित अग्रवाल, महासचिव अखिलेश चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, अनिल ठाकुर, मुन्ना अग्रवाल, अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, प्रेम झा समेत काफी संख्या में अन्य सदस्यगण एवं हजारों श्रोतागण मौजूद रहे.
