रघुवर ने जलाया पहला दीपक, 11 हजार दीए से जगमगा उठा परिसर

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में मना भव्य दीपोत्सव, आतिशबाजी कर साझा की खुशियां
जमशेदपुर : दीपावली की पूर्व संध्या पर श्री अयोध्याधाम की तर्ज पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया. रविवार को मंदिर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर प्रांगण व पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार देशी घी के दीये जलाए गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास शामिल हुए. मौके पर संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
श्री दास ने मंदिर समिति के सदस्यों के संग दीपक जलाकर दीपावली की खुशियां साझा की. इस दौरान हजारों की संख्या में जले दीपों से पूरा मंदिर परिसर जगमग नजर आया. श्री दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया और धीरे धीरे दीपों की सुंदर कतार सज गयी. इस अवसर पर महिलाओं ने कई सुदंर रंगोली बनाकर दीपक सजाए. वहीं, उपस्थित मंदिर समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाकर दीपक सजाया एवं शानदार आतिशबाजी कर खुशियां मनाई. रघुवर ने पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये सहित स्थानीय उत्पादों के अधिक से अधिक प्रयोग करने और गरीबों की दीपावली खास और खुशहाल बनाने की अपील की. इस अवसर पर अमरजीत सिंह राजा, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, मिथिलेश सिंह यादव, कमलेश सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.