October 22, 2025

साकची में शहीदी जागृति यात्रा का ठहराव, होगा पालकी साहब का भव्य स्वागत

IMG-20250923-WA0011

संगत को मिलेगा दर्शन और सेवा का सौभाग्य, साकची कमिटी ने की विशेष तैयारियां, बरतेगा अटूट लंगर और जलपान

जमशेदपुर : सिखों के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी तथा उनके साथ शहीदी का जाम पीनेवाले भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला जी की 350वीं शहादत स्मृति को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन (जागृति यात्रा) का साकची गुरुद्वारा मैदान में ठहराव सुनिश्चित किया गया है. इस अवसर पर दूसरे दिन, 25 सितंबर को सुबह दस बजे गुरु साहिब की पालकी का भव्य स्वागत श्रद्धा और आस्था से किया जाएगा. संगत के लिए जलपान की व्यवस्था मैदान में और दोपहर में गुरुद्वारा साहिब साकची के गुरु रामदास लंगर हॉल में लंगर का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि तख्त श्री हरमिंदर साहिब, पटना से आरंभ हुई यह जागृति यात्रा आधे घंटे के लिए साकची गुरुद्वारा मैदान में रुकेगी. यहां संगत गुरु साहिब के दर्शन कर अपनी आस्था व्यक्त कर सकेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी पांच प्यारों एवं सिंह साहिबानों के ठहरने लिए कमरे तैयार किए गए हैं. यात्रा के साथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा साहिब में ठहरने के लिए कमरों की समुचित व्यवस्था कर दी गई है.
मंगलवार को साकची गुरुद्वारा साहिब का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, रबिन्दर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान रोहितदीप सिंह, महासचिव जसविंदर सिंह मोनी, सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान बीबी राज कौर और स्त्री सत्संग सभा की बीबियां शामिल थीं. प्रतिनिधिमंडल ने सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से भेंट कर संगत की भावनाओं का हवाला देते हुए यह आग्रह किया कि यात्रा का ठहराव साकची गुरुद्वारा मैदान में हो. प्रतिनिधिमंडल की इस अपील को सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला की उपस्थिति में सहमति प्रदान की गई. निर्णय के उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की बैठक हुई, जिसमें स्वागत की भव्य तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में सतनाम सिंह सिद्धू, परमजीत सिंह काले, खजान सिंह, रणधीर सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, सुखविंदर सिंह निक्कू, सतनाम सिंह घुम्मण, अजायब सिंह, सन्नी सिंह बरियार, अमरपाल सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू, जसबीर सिंह गांधी सहित स्त्री सत्संग सभा की जतिंदरपाल कौर, बीबी मंजीत कौर, नरेंदर कौर और सुखमणि जत्था की बीबी कमलजीत कौर मुख्य रूप से शामिल हुईं.