October 23, 2025

मानव केडिया बने सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का नये अध्यक्ष

IMG-20250903-WA0003

महासचिव पद पर पुनीत कांवटिया व सत्यनारायण मुन्ना के बीच ज़ोरदार मुकाबला

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मानव केडिया ने एकतरफा ‘कब्ज़ा’ जमा लिया है. वहीं चैम्बर के महासचिव पद समेत चार पदों के लिए चुनाव होना तय माना जा रहा है. इस वर्ष के चुनाव में कुल 11 पदाधिकारियों में से सत्ता पक्ष से अध्यक्ष समेत सात पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जो सभी वर्तमान कमेटी में भी पदाधिकारी हैं.
चैम्बर के सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स के पद पर तीन उम्मीदवार खड़े हैं जिनके बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है जबकि तीन पदों में दो उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने का टक्कर है.
मंंगलवार को देवर -सास को चैम्बर चुनाव के लिए मनोनीत पदाधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद लिस्ट जारी की. इसमे अध्यक्ष पद पर मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स पद पर अनिल मोदी, उपाध्यक्ष पीआरडब्ल्यू पद पर अभिषेक अग्रवाल गोल्डी व उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनांस पद पर अधिवक्ता राजीव अग्रवाल व सचिव इंडस्ट्री पद पर विनोद शर्मा, सचिव टैक्स एंड फाइनांस पद पर अंशुल रिंगसिया व कोषाध्यक्ष पद पर अनिल रिंगसिया को निर्विरोध घोषित किया है. उनके खिलाफ किसी भी विपक्ष के उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था. महासचिव पद पर वर्तमान में उपाध्यक्ष इंडस्ट्री पुनीत कावंटिया व सत्य नारायण अग्रवाल मुन्ना, उपाध्यक्ष इंडस्ट्री सत्ता पक्ष के हर्ष अग्रवाल व विपक्ष के नितेश धूत, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स पद पर वर्तमान सचिव भरत मकानी, मनोज चेतानी व मोहित शाह व सचिव पद पर वर्तमान सचिव सुरेश शर्मा लिपु व विपक्ष के रामू देबुका चुनाव मैदान में हैं. वहीं 30 कार्यकारिणी पदों के लिए 44 उम्मीदवार मैदान में हैं.

विज़न के अनुरूप काम करेगी पूरी टीम : केडिया
अपनी जीत पर मानव केडिया ने कहा चैम्बर का वर्तमान स्वरूप हमारे विजन का प्रतीक है. उद्योग के अलावा पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा का हब बनाना पूरी टीम की प्राथमिकता होगी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि चैम्बर के चतुर्दिक विकास हेतु टीम केडिया-कावंटिया को एक मौका अवश्य दें.