सिंहभूम चैम्बर का दो दिवसीय दीवाली ट्रेड फेयर कल से

‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को मिलेगा बढ़ावा
जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘‘दीपावली ट्रेड फेयर’’ का आयोजन कल, शनिवार 11 एवं रविवार 12 अक्टूबर को बिस्तुपुर चैम्बर भवन में किया जायेगा. मेले में मुख्यतः कुम्हारों द्वारा तैयार मिट्टी के दिये एवं अन्य हस्त निर्मित सजावट के समान उपलब्ध होंगे, जिससे न सिर्फ पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा अपितु शहर के लोगों को एक ही स्थान पर दीवाली से संबंधित सभी सामानों को क्रय करने की सुविधा मिलेगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुये उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी एवं सचिव भरत मकानी ने बताया कि महिलाओं में उद्यमिता एवं आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चैम्बर के तत्वावधान में विगत कई वर्षों से ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से मोदी के ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ आव्हान को आगे बढ़ाने का काम चैम्बर कर रहा है.
उन्होंने बताया कि मेले में चादर, होम फर्नीशिंग, हस्त निर्मित पापड़-आचार, लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्ति, महिलाओं के लिये साड़ी, सलवार सूट, कुर्ती, घर की सजावट के साजो सामान, इलेक्ट्रिक स्कूटर, कॉमर्शियल ऑटो, मिठाई के अलावा दीपावली से संबंधित और भी सामान मेले में उपलब्ध होंगे. मेले में शामिल होनेवालों के रोज एक सरप्राईज गिफ्ट जीतने मौका कूपन के माध्यम से मिलेगा. मेले में प्रवेश निशुल्क रहेगा.
चैम्बर के अध्यक्ष मानव केडिया एवं महासचिव पुनीत कांवटिया ने चैम्बर सदस्यों एवं शहरवासियों से आग्रह किया है कि एक स्वस्थ एवं सार्थक माहौल में दीपावली की खरीददारी करने के लिये उक्त फेयर में शामिल हों. मेले के आयोजन हेतु मेले की कॉ-ऑर्डिनेटर श्रीमती सुमन नागेलिया एवं दीपक चेतानी भी लगातार मेले की तैयारियों में जुटकर इसकी सफलता हेतु प्रयासरत है. इसके सफल आयोजन हेतु सभी पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, हर्ष बाकरेवाल, सचिव अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया सक्रिय रूप से लगे हैं.