October 17, 2025

ब्लिंकिट बवाल पुनरावृत्ति रोकने हेतु हो ठोस कार्रवाई

IMG-20250922-WA0003

भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रशासन से की मांग

जमशेदपुर : सोनारी मौनी बाबा मंदिर के समीप ब्लिंकिट का संचालन स्थानीय निवासियों के लिए लगातार परेशानी का कारण बनता जा रहा है. सडक़ जाम और दुर्घटनाएं यहां आम बात हो गई है. पूर्व में भाजपा सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के नेतृत्व में सोनारी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी मधुसूदन दे से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में अवगत कराया था और ब्लिंकिट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग रखी थी.
उस वक्त थाना प्रभारी ने कहा था कि चूंकि इसके माध्यम से कई लोगों का रोजगार चल रहा है, इसलिए इसे स्थानांतरित करना संभव नहीं है, लेकिन संचालक से वार्ता कर बीच का रास्ता निकाला जाएगा. एकदिन पूर्व वहं बाइक पार्किंग को लेकर ब्लिंकिट और स्थानीय निवासियों के बीच हुए विवाद पुन: एकबार इस माहौल गरम कर दिया है. उक्त घटना के बाद भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह ने थाना प्रभारी से संपर्क कर दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने की पहल की, लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. अखिलेश ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि स्थानीय निवासियों और ब्लिंकिट संचालकों दोनों को कोई समस्या न हो.