सोनारी में दिनदहाड़े सोना दुकान में डकैती, दुकानदार को किया किया घायल

अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती, भीड़-भाड़वाले क्षेत्र में घटना को दिया अंजाम
कुछ ही मीटर की दूर पर एसीबी कार्यालय, स्थानीय लोग व व्यवसायियों में आक्रोश
जमशेदपुर : पुलिस को चैलेंज करते हुए आज बदमाशों ने सोनारी के भीड़भाड़वाले क्षेत्र में एक सोना दुकान में न सिर्फ डकैती की, बल्कि दुकानदार को मारकर कर घायल भी कर दिया. आश्चर्य की बात है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एसीबी का कार्यालय (पुराना थाना भवन) है. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके पूर्व भी सोनारी में दो-तीन बार लूटकांड की घटना हो चुकी है. इसलिये अब क्षेत्र के व्यवसायियों के मन में डर समा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक सरयू राय, चैंबर के पदाधिकारी वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस के कई आला अधिकारी भी वहुं पहुंचकर जांच-पड़ताल में लग गई. दूसरी और घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स मेंं सुबह दुकान खुलने के कुछ देर बाद तीन अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचे. उनके प्रवेश के कुछ ही देर बाद और दो अपराधी भी अंदर प्रवेश कर गये. वहां प्रवेश करते हुए अपराधियों ने लोगों को डरा-धमकाकर लूटपाट मचाने लगे. दुकानदार सह मालिक मनीष जैन पर पिस्टल के बट से हमला कर सोने की पांच चेन ले गया. बताया जाता है कि अपराधियों ने हवा मेंं तीन राउन्ड फायरिंग भी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एयरपोर्ट चौक की ओर भागने में सफल रहे. पूरी घटना सीसीटीवी मेंं कैद है. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.वारदात की सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी कुमार शुभाशीष, डीएसपी मनोज ठाकुर समेत थाना प्रभारी सरयु आनंद पहुंचे. उन्होने पूरी घटना की जानकारी ली व छानबीन की है. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा व दो गोली समेत पिस्टल की चकरी बरामद की है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिये सम्धिंत ठिकानों पर छापामारी कर रही है.
मां के लिये चेन दिखाने को बोल घटना को दिया अंजाम
बताया जाता है कि ग्राहक बनकर दुकान में आये अपराधियों ने दुकानदार पंकज जैन व मनीष जैन (दोनों भाई) से बोला कि मां के लिये सोने की चेन लेनी है. दुकानदार सोने की चेन दिखाया, जिसे वे यह कहकर फोटो खींच लिये कि मां को दिखाएंगे, उसके बाद पसंद अनुसार खरीदेंगे. इसके बाद लगभग डेढ़-दो घंटा के बाद पांच युवक वहां पहुंचे. उन सभी के हाथों में हथियार था. उन्होने दुकानदार को धमकी देते हुए हथियार के बल पर सभी को कब्जे मेंं कर लिया. उसके बाद दुकान के शो-केस में बने बाक्स में रखी गयी सोने की छह चेन लूट ली. दुकानदार ने इसका विरोध किया, इसी छीना झपटी के दौरान एक अपराधी मनीष के सिर पर मारकर घायल कर दिया. इस दौरान सोने की एक चेन दूकान पर गिर गयी व अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे. घटना के वक्त ग्राहक भी वहां मौजूद थे.
अपराधियों की हो रही पहचान, जल्द होगा खुलासा : सिटी एसपी
सिटी एसपी कुमार शुभाशीष का कहना है कि कुल छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. कुल 5 सोने की चेन ले गये है जिसका वजन लगभग छह से सात तौला बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से खोखा व गोली व चकरी बरामद की गयी है. अपराधियो की पहचान सीसीटीवी फूटेज के आधार पर की जा रही है. जल्द घटना का खुलासा कर देगें. अपराधियो में एक ने टोपी व सफेद टी शर्ट पहन रखी थी जबकि अन्य जीन्स पैट व शर्ट पर थे. पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.
सरयू का सवाल : सोनारी में बार-बार वारदात क्यों?
जमशेदपुर, 3 सितंबर (रिपोर्टर) : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोनारी में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर गहरी चिंता जताई है. यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सोनारी में यह तीसरी वारदात है, इससे पुलिस की साख पर सवाल खड़ा हुआ है. पुलिस अफसरों को चाहिए कि थाने के सिपाहियों, अधिकारियों, सूचकों को टाइट करें. सीसीटीवी में सारी चीजें कैद हो गई है. पुलिस को चाहिए कि आज रात भर में अपराध करनेवालों को पकड़ें और इसका खुलासा करें. यह चिंता की बात है कि सोनारी में ऐसा क्यों हो रहा है.
लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था चिंतनीय
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उद्योग सचिव अशोक गोयल और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा वरीय जदयू नेता आशुतोष राय ने सोनारी में दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना की तीखी भत्र्सना की है. श्री गोयल और श्री राय ने कहा कि सोनारी जैसे इलाके में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं बता रही है कि पुलिस की पकड़ लगातार कमजोर होताी जा रही है. जमशेदपुर जिला प्रशासन जब तक थाना क्षेत्रों में जुआ, मटका, अवैध शराब भ_ी, स्क्रैप टाल, ब्राउन शुगर, चरस, अफीम, गांजा आदि पर करारा प्रहार नहीं करेगी, इस किस्म की वारदातें रुक नहीं पाएंगी. जिला प्रशासन को बिना भेदभाव किये हुए इन अनैतिक कार्यों पर जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.