December 1, 2025

‘मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे श्याम आयेंगे…’

IMG-20251106-WA0010

सोनारी भूतनाथ मंदिर के नारायणी धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

जमशेदपुर : सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में नव निर्मित श्री राणी सती दादी, श्री श्याम प्रभु एवं श्री बालाजी महाराज मंदिर (नारायणी धाम) का 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरूवार को संपन्न हो गया. आज सुबह मंदिर में नित्य पूजन के बाद संध्या 7 बजे से आमंत्रित कलाकार कोलकाता के विवेक शर्मा ने अपने भजनों से श्याम बाबा के भक्तों को देर रात तक झुमाया. बनारस से आये 8 विद्धान पंडितों द्धारा दीपक पुरोहित के सानिध्य में पूजा कराई.
विवेक शर्मा ने श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया. उन्होंने भजनों के माध्यम से सालासर बालाजी (भगवान हनुमान), खाटू श्याम जी (बर्बरीक का अवतार) और राणी सती दादी के प्रति अपनी आस्था जताई. विवेक शर्मा ने बाबा थारी चाकरी भी ठाकरी सी लागे जी…., माने हिचकी आवे छाजे पर बोले कालो कागलो…., श्याम हमारा है तुम्हारा है श्याम ही हारे का सहारा है…., किस्मतवालों के घर श्याम आते है…., मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे श्याम आयेंगे…, म्हारा रे बालाजी सालासर वाला…, आदि भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगायी.
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाला, बिमल गुप्ता, राजेश गर्ग, ललित सरायवाल, रामरतन कांवटिया, संदीप मित्तल, अमित गुप्ता, विजय मित्तल, संदीप गोयल, रूपक पसारी, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आदि का योगदान रहा.