December 1, 2025

पूजन के बाद बिष्टुपुर से सोनारी तक निकली शोभायात्रा

IMG-20251104-WA0014

राणी मां, श्याम बाबा व बालाजी के ध्वजा लिये चल रहे श्रद्धालु

सोनारी भूतनाथ मंदिर के नारायणी धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह

जमशेदपुर : सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित नारायणी धाम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन प्रात: 8 बजे से पूजन का शुभारंभ हुआ. बनारस से आये 8 पंडितों ने दीपक पुरोहित की देखरेख में पूजा करायी गयी. शाम को बिष्टुपुर राममंदिर मेन रोड होते हुए सोनारी मंदिर परिसर तक शोभायात्रा निकाली गयी. इसकी पूजा बिष्टुपुर राम मंदिर में यजमान राजकुमार चंदुका ने की. शोभायात्रा में तीन विशाल ध्वजा राणी सती दादी, श्याम प्रभु एवं बालाजी महाराज मंदिर सहित 751 निशान लेकर भक्तगण चल रहे थे. दो सजे हुए रथ में आराध्य के विग्रह विराजमान थे. दादी मां, सालासर बालाजी और श्याम बाबा का दरबार तीन अलग-अलग वाहनों पर सजा था. तीनों दरबार में नृत्य नाटिका के साथ स्थानीय कलाकार पूजा झा, सुमित चौधरी और रोहित गुलाटी लाइव भजन प्रस्तुत किया. बंगाल की महिला कलाकारों द्वारा सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य भी किया गया. आज के आयोजन को सफल बनाने में राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाल, बिमल गुप्ता, ललित सरायवाल, बिमल गुप्ता, संदीप मित्तल, विजय मित्तल, राजेश गर्ग, रामरतन कांवटिया, संदीप गोयल, अमित गुप्ता, रूपक पसारी, अनिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि का योगदान रहा.

भव्य श्रृंगार का प्रथम दर्शन आज

कल, पाचवें दिन बुधवार को प्रात: 8 बजे से प्राण प्रतिष्ठा, छप्पन भोग, भव्य श्रृंगार का प्रथम दर्शन एवं हवन होगा. बुधवार की सुबह श्याम प्रभु का तिलक एवं प्रथम श्रृंगार श्री खाटू धाम श्याम मंदिर के पुजारी जीतू महाराज के सानिध्य में होगा. साथ ही संध्या 6 बजे से हनुमान चालीसा, सालासर बालाजी का भजन और देव दीवाली उत्सव मनेगा. आमंत्रित कलाकार गुप्त काशी-सोनभद्र के संजीव शर्मा कल भजनों की रसधारा बहायेंगें. छठे दिन गुरूवार को सुबह मंदिर में नित्य पूजन के बाद संध्या 6 बजे से श्याम बाबा के भजनों की अमृत वर्षा होगी. इसके लिये कोलकाता के विवेक शर्मा को आमंत्रित किया गया है.