उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को मिला सम्मान

श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल
जमशेदपुर, 26 अगस्त : श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डा. शुक्ला मोहंती थी. कार्यक्रम का उद्घाटन डा. मोहंती के साथ संस्थान के महासचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी, जे के श्रीवास्तव, संस्थान के सचिव डा. अंगद तिवारी, संयोजिका डा. बबिता तिवारी, स्कूल की प्राचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी, उप प्राचार्या डा. रंजना कुमारी ने किया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी ने विद्यालय की प्रगति व उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य व नाटक का मंचन किया.
इस मौके पर 2024 के बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर पॉलमी रॉय 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शुभोजीत पॉल 96 प्रतिशत के साथ दूसरे व आदित्य राज 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे व हरिहंत डोरवाल 95 प्रतिश अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे. उन्हें मोमेंटो, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं बोर्ड की इंटर विज्ञान की परीक्षा में भी सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर अनिक शर्मा (88 प्रति.) व प्रिया गुप्ता (88 प्रति.) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे. द्वितीय स्थान पर हर्ष कुमार सिंह 86 प्रतिशत व प्रियांशु राज 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. तृतीय स्थान पर दिव्यांशु 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. इंटर की वाणिज्य की परीक्षा में सुमित बिहारी 93 प्रतिशत, रवि तिवारी 88 प्रतिशत व नवप्रीत कौर को 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उन्हें विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को अच्छा इंसान और ज्ञान अर्जित करने की बात कहि. डा. आरसी ने मनुष्यता और संस्कार पर जोर दिया. मौके पर उपाध्यक्ष राजदेव सिन्हा, कोषाध्यक्ष डी. एन. सिंह, रामाशीष शर्मा, डा. रंजना कुमारी आदि मौजूद थे.