October 18, 2025

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मना ऑल सेंट्स डे

IMG-20251017-WA0005

जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के बाल वाटिका कक्षाओं के बच्चों ने ऑल सेंट्स डे धूमधाम के साथ मनाया. इस अवसर पर बच्चे तरह-तरह के आत्माओं के वेशभूषा में विद्यालय में उपस्थित हुए. बच्चों ने अपने चेहरे ऐसे डरावना बनाये थे कि लगता था साक्षात आत्मा स्वयं चलकर विद्यालय भवन में आ गई हो.
यह त्योहार प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिवस एक प्राचीन सेल्टिक त्योहार ‘सैमहेन’ से जुड़ा है जिसमें लोग मानते थे कि आत्माएं लौट आती है हैलोविन को “ ऑल हैलोज ईव “ के नाम से भी जाना जाता है. बच्चों ने स्क्रिट कर यह संदेश दिया की मोबाइल अधिक देखने से क्या-क्या समस्याएं होती हैं हमें मोबाइल नहीं देखना चाहिए. बच्चों ने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही फैंसी ड्रेस के साथ कक्षा क्रिया क्लाप भी किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाल वाटिका शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शिक्षिका सुषमा अग्रवाल, मधु पांडे, माला सिंह, श्वेताश्मी, कोमल एवं मिस बेबी की प्रधानाचार्य ने काफी प्रशंसा की. कहा कि बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि जगाने के लिए साथ ही ज्ञानवर्धन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अति आवश्यक होता है.