October 17, 2025

फ्लाइट में बैठना व विज्ञान तकनीक की दुनिया को देखना नया अनुभव

IMG_20250831_165217

उपायुक्त ने इसरो के शैक्षणिक भ्रमण करनेवाले छात्राओं के दल से की मुलाकात, सहभोज में छात्राओं ने साझा किए अपने अनुभव

जमशेदपुर, 31 अगस्त : इसरो के शैक्षणिक पर गईं जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 28 छात्राओं का दल आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. उपायुक्त आवास में छात्राओं के लिए आयोजित सहभोज कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने तीन दिवसीय शैक्षणिक के प्रेरणादायी अनुभव साझा किए तथा इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री-एवं उपायुक्त के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. कहा कि यह अनुभव उनके जीवन की दिशा को बदलने वाला साबित होगा. छात्राओं ने बताया कि उन्होंने पहली बार हवाई जहाज की यात्रा की. गांव से निकलकर अपने जिला से बाहर दूसरे जिला और दूसरे राज्य जाना, एयरपोर्ट, फ्लाइट में बैठना और विज्ञान, तकनीक की दुनिया तथा सांस्कृतिक-ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को इतने नजदीक से देखना सबकुछ नया अनुभव रहा.
इसरो का सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा देखना सबसे रोमांचक पल था. वैज्ञानिकों के कार्य, उपग्रह प्रक्षेपण की प्रक्रिया और अंतरिक्ष अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं को करीब से जानकर गर्व और प्रेरणा दोनों मिली. चेन्नई में महाबलीपुरम, संग्रहालय और ऐतिहासिक धरोहरों को देखना, वहीं आर.एम.के. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कैंपस में तकनीकी नवाचारों को समझना अत्यंत शैक्षणिक और प्रेरणादायी रहा. मॉडल स्कूल, कोवालम की यात्रा के दौरान वहाँ के छात्रों की अनुशासनप्रियता और सहयोग भावना से बहुत कुछ सीखा. एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम और रेलवे म्यूजियम का भ्रमण कर खेल और भारत के रेल इतिहास की अद्भुत जानकारी मिली. छात्राओं ने कहा कि इस यात्रा ने उनके दृष्टिकोण को विस्तृत किया और एक सपने के जैसा सबकुछ था.
उपायुक्त ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव सुनकर काफी प्रसन्नता हो रही है. यह शैक्षणिक भ्रमण केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि उनके सपनों को नई दिशा देने वाला अवसर है. विज्ञान, संस्कृति और तकनीक का यह समन्वय उन्हें न सिर्फ ज्ञानवान बल्कि आत्मविश्वासी भी बनाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं को बड़ी दुनिया से जोड़ते हैं और उन्हें यह विश्वास दिलाते हैं कि मेहनत और लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है. भरोसा जताया कि आने वाले समय में आपमें से कई छात्राएं वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ और अपने क्षेत्र की प्रेरणादायी व्यक्तित्व बनेंगी. मौके पर डीडीसी नागेंद्र पासवान, डीटीओ धनंजय, निवर्तमान कार्यपालक दण्डाधिकारी सह डीटीओ दुमका मृत्युंजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो, डीईओ मनोज कुमार, डीएसई आशीष कुमार एवं छात्राओं के दल के साथ गए शिक्षक व अन्य मौजूद रहे.