October 19, 2025

सुंदरनगर : महिलाओं ने उठाया गरबा का आनंद

IMG-20251005-WA0001

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन

जमशेदपुर : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सुंदरनगर शाखा द्धारा आयोजित डांडिया नाइट में सभी ने जमकर ठुमके लगाये. शाखा अध्यक्ष संगीता काबरा की अध्यक्षता में पहली बार यह कार्यक्रम सुंदरनगर स्थित श्रीराम मंदिर के सामने गर्ग हाउस मैदान परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें 250 से अधिक महिला और युवतियो ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर कर डांडिया की धुन पर देर रात तक गरबा और डांडिया रास का आनंद लिया.
फिल्मी, झारखंडी और गरबा सहित भक्ति संगीत की धुनों पर डांस किया. डांडिया डांस की विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया. जज के रूप में मौजूद नेहा लडडा एवं प्रभा पाडिया ने विजेताओं की घोषणा की. मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमी अरूण बांकरेवाल एवं विशिष्ट अतिथि नेहा अग्रवाल, सुशील अग्रवाल शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के मधुर स्वर एवं अतिथियों द्धारा दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ. इसे सफल बनाने में अभिषेक अग्रवाल गोल्डी सहित सचिव सीमा अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, मधु बांकरेवाल, सुमित्रा शाह, किरण मित्तल, अन्नपूर्णा रिंगसिया, विद्या धुत, सुषमा गर्ग आदि का योगदान रहा.