दीपावली की पूर्व संध्या पर 11 हजार दीए से जगमग होगा श्रीराम व सूर्य मंदिर

सूर्य मंदिर समिति का विजया मिलन समारोह, छठ महोत्सव की भव्यता पर भी बनी रुपरेखा
जमशेदपुर : सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा के तत्वावधान में मंदिर परिसर में विजया मिलन समारोह का आयोजन समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास शामिल हुए. समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे. बैठक में लोक आस्था के महापर्व छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए दोनों तालाबों की सफाई, पेंटिंग, तालाबों में स्वच्छ जल भरने, जरूरतमंद परिवार को नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरण करने समेत सांस्कृतिक संध्या के आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
रघुवर दास ने कहा कि छठ महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण अंग है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया यकि वे पर्व-त्यौहार में स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ पूजा-अर्चना करें. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ पूजा में मंदिर परिसर के दोनों छठ घाटों की साफ-सफाई, मंदिर की पुष्प सज्जा, विद्युत सज्जा के साथ 27 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. बैठक में इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर एवं मंदिर परिसर में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्यारह हजार मिट्टी के दीये एवं भव्य आतिशबाजी कर दीपोत्सव मनाया जाएगा. बैठक में अखिलेश चौधरी, मान्तु बनर्जी, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, प्रेम झा, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना अग्रवाल, टुनटुन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.