स्वदेशी मेला की जानकारी देने प्रचार रथ रवाना

बिष्टुपुर में कई अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी
जमशेदपुर : भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) एवं स्वदेशी विकास परिषद द्वारा आगामी 8 से 16 अक्टूबर तक गोपाल मैदान में होनेवाले स्वदेशी मेला के प्रचार प्रसार हेतु बिष्टुपुर कार्यालय से स्वदेशी रथ रवाना किया गया. उक्त रथ को वनबंधु परिषद के राजेश मित्तल एवं जमशेदपुर वीमेंस क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रीना वेदागिरी, मेला संयोजक अशोक गोयल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के युवा प्रांत प्रमुख पंकज कुमार सिंह, स्वदेशी जागरण मंच की जिला संयोजक राजपति देवी, विनीता साह नेे संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखायी.
अतिथियों ने बताया कि उक्त प्रचार रथ आज से मेला तक शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और स्वदेशी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलायेगा. इस अवसर पर अमिताभ सेनापति, डा. अनिल राय, अशोक कुमार, के पी चौधरी, जयंत श्रीवास्तव, अभिषेक बजाज, घनश्याम दास, गुरजीत सिंह गिल आदि मौजूद थे.