October 17, 2025

आत्मनिर्भर का सपना पूरा करने में सशक्त भूमिका निभा रहा स्वदेशी मेला

IMG-20251016-WA0001

गोपाल मैदान में क्विज प्रतियोगिता सहित संगोष्ठी व सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला में बुधवार को क्विज प्रतियोगिता, समृद्ध एवं समर्थ भारत का आधार स्वदेशी के विषय पर संगोष्ठी और सांस्कृतिक संध्या में बबला एवं समूह द्वारा गीत प्रस्तुती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय भागरके, श्रीमन क्लासेस के संस्थापक श्रीमन त्रिगुण, स्वदेशी मेला के सहसंयोजक अमिताभ सेनापति, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजपति देवी आदि मौजूद थे. मौके पर डा. अमर ने कहा कि स्वदेशी मेला न केवल हमारी भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्वदेशी भावना का उत्सव है, बल्कि यह हमारे आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है. स्वदेशी विचार केवल वस्त्र या वस्तु तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक सोच, एक संस्कार और एक राष्ट्रीय भावना है.
क्विज प्रतियोगिता का संचालन श्रीमन त्रिगुण ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपति देवी, स्वागत भाषण प्रतिभा रानी मिश्रा, मंच संचालन नवनीत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अखिल कुमार ने किया.
इसमें प्रथम स्थान रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप सह श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के शुभोदीप कर मोदक, देवेंद्र नाथ महतो, सोहन मोहंती, अनीस रजक एवं ऋषु राज ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान डॉ राजेंद्र प्रसाद ग्रुप सह अरका जैन यूनिवर्सिटी की सरस्वती कुमारी, प्रभप्रीत सिंह सैनी, युवराज सिंह उजाला एवं श्वेता कुमारी ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान लाला लाजपत राय ग्रुप सह जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की तृप्ति रानी बेरा, रिमी कुमारी, संतोषी कुमारी, सावित्री बिरुली, प्रियंका चौधरी एवं अंकित महतो ने प्राप्त किया.
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता बन्दे शंकर सिंह थे. उन्होंने कहा कि यदि हम आत्मनिर्भर ना बने, यदि हमारी टेक्नोलॉजी भारतीय नहीं हो, यदि हमारी संस्कृति भारतीय नहीं हो, यदि हमारा भोजन जैविक नहीं हो तो आनेवाले समय में हमारा देश न केवल विनाश की ओर जाएगा बल्कि बीमार भी हो जाएगा. सांस्कृतिक संध्या में अतिथि के रूप में मिंटू सिंह, शिव शंकर सिंह, उषा महतो, विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष अरुण सिंह उपस्थित रहे.