दैनिक जीवन में भी स्वदेशी वस्तुओं का करना होगा उपयोग

स्वदेशी मेला : दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में दूसरे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि पत्रकार उत्तम नाथ पाठक एवं विशिष्ट अतिथि डा. विनीता सहाय ने किया. सत्र की अध्यक्षता सीबीएमडी की झारखण्ड बिहार की प्रमुख मंजू ठाकुर, संचालन अनीता शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन मंच की महानगर महिला विभाग की प्रमुख कंचन सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि श्री पाठक ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने को प्र्रोत्साहित किया. कहा कि अगर यदि वस्तु का उत्पादन करते हैं लेकिन उसका उपयोग स्वयं नहीं करते, तो वह उत्पादन अधूरा रह जाता है. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ कार्यक्रमों और आयोजनों में स्वदेशी के प्रचार-प्रसार तक सीमित न रहें. हमें अपने दैनिक जीवन में भी स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प लेना चाहिए. ऐसा करने से भारत में बने उत्पादों को इतना बड़ा बाज़ार मिलेगा कि उन्हें विदेश भेजने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. हम ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ बने और स्थानीय उत्पादों का सम्मान करें. उक्त कार्यक्रम में 16 स्कूल से आये बच्चों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में जे के एम राजू, अशोक गोयल, पंकज सिंह अमर सिंह, गुरजीत सिंह, अभिषेक बजाज, राजपति देवी, मधुलिका मेहता, मुकेश ठाकुर के अलावा काफी संख्या में स्वदेशी समर्थक उपस्थित रहे.
शुक्रवार को होनेवाले कार्यक्रम
मेला के तृतीय दिन कल, शुक्रवार को प्रथम चरण में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 1.30 बजे तक ‘वर्तमान समय में भारतीय शिक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी. वहीं सांस्कृतिक संध्या में अवनीश एवं ग्रुप द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत की जाएगी.