गेल और टाटा स्टील के बीच हुआ गैस बिक्री समझौता

जमशेदपुर : गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आज अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क, ईस्ट सिंहभूम जीए के तहत टाटा स्टील लिमिटेड के साथ एक ऐतिहासिक गैस सेल्स एग्रीमेंट (जीएसए ) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता गेल के सभी सीजीडी नेटवर्क्स – वाराणसी, पटना, रांची, ईस्ट सिंहभूम, कटक और खोरधा में सबसे बड़े औद्योगिक ग्राहक को शामिल करने का पहला अवसर है.
समझौते के तहत टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित कॉम्बी-मिल प्लांट को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी. शुरुआत में 31,000 एससीएमडी (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर/दिन) गैस दी जाएगी, जिसे आगे बढ़ाकर 43,000 एससीएमडी तक किया जाएगा. यह कदम झारखंड राज्य में औद्योगिक स्थिरता (इंडस्ट्रियल सस्टेनेबिलिटी) बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्वच्छ ईंधन (क्लीन फ्यूल) के उपयोग से बड़े पैमाने पर उद्योगों को लाभ होगा. साथ ही यह टाटा स्टील की जलवायु-अनुकूल और टिकाऊ ऊर्जा को अपनाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.