बिहार-झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी टाटा स्टील फाउंडेशन की कराटे एथलीट्स

सीआईएससीई नेशनल चैंपियनशिप
जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन की दो उभरती कराटे खिलाड़ी सोनाक्षी गुप्ता (64–68 किग्रा वर्ग) और हिबा फिरदौश (68+ किग्रा वर्ग) ने सीआईएससीईबनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 15 से 18 सितम्बर तक सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, बेंगलुरु में आयोजित होगी. दोनों खिलाड़ियों ने पटना, बिहार में आयोजित सीआईएससीई रीजनल कराटे सेलेक्शन ट्रायल्स में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई. अब वे राष्ट्रीय स्तर पर बिहार-झारखंड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह उपलब्धि उनके कोच शिहान सरजू राम और सेंसई एम. प्रशांत के लिए गर्व का क्षण है. साथ ही टाटा स्टील फाउंडेशन की पूरी कराटे कम्युनिटी के लिए भी जो लगातार युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और प्रेरित करती रही है.