लक्ष्मीनगर : तीज पर महिलाओं के लिए कई कार्यक्रम

जमशेदपुर, 26 अगस्त : लक्ष्मीनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय भवन में महिला एकता मंच द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेमनगर, बजरंगी बागान, झगरू बागान एवं जेमको क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, नृत्य, गीत और रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया.
जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी. महिलाओं ने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वह अपने पर्व त्यौहार को समझ सके. इस अवसर पर रैंप वॉक, नृत्य, गीत, प्रश्नोत्तरी में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.