December 1, 2025

बारिश पर भारी आस्था : 22 फीट मां काली की नम आंखों से विदाई

IMG-20251029-WA0011

नगर भ्रमण पर उमड़े श्रद्धालु, जयकारे से गूंजा टेल्को

जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी रोड संख्या 9 स्थित यंग बॉयज क्लब के तत्वावधान में आयोजित 22 फीट मां काली पूजा गोल्डन जुबिली वर्ष का समापन मां की भव्य प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. आयोजन स्थल से हिल टॉप स्कूल, रिंग रोड, टेल्को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, टाटा मोटर्स मुख्य गेट होते हुए तार कंपनी गोलचक्कर तक 22 फीट मां काली का नगर भ्रमण हुआ. अंत में तार कंपनी स्थित सीटू तालाब में क्रेन की मदद से मां की विशालकाय प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही. तेज वृष्टि में भी लाखों लोग पूरे मार्ग में डटे रहे और ‘जय मां काली’ के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. करीब 600 सदस्यीय यंग बॉयज़ क्लब टीम ने अध्यक्ष पप्पू मिश्रा के संयोजन में बेहतरीन टीमवर्क का परिचय दिया. पूरे आयोजन में प्रदीप राजवार, अरुण नाथ, नितिन, रजीत सिंह, विशाल सिंह, नरेंद्र चौधरी, यशराज, मंजीत, रूपेश, सोनाक्षी, मून, गोल्डन, लोकेश प्रसाद, नवीन सोलंकी, टीपू मिश्रा, धीरज मिश्रा, नंदू सरदार, डब्बू, रवि, सुमित जायसवाल समेत सभी सदस्यों की भूमिका उल्लेखनीय रही. विसर्जन से पूर्व सीटू तालाब पर भव्य आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही.