लोयोला स्कूल टेल्को के मुक्केबाज़ों ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चमक बिखेरी

जमशेदपुर : सीआईएससीई राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में/लोयोला स्कूल, टेल्को का प्रतिनिधित्व करते हुए पाँच युवा मुक्केबाज़ रिंग में उतरे और शानदार पदक तालिका के साथ लौटे.
अंडर–14 गर्ल्स वर्ग में निशु ऑरसन ने 24–26 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि कौशिकी कुमारी ने 42–46 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया. अंडर–14 बॉयज़ वर्ग में शान मुर्मू ने 38–40 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और इमोन मित्रा ने 44–46 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया. इसी तरह अंडर–17 गर्ल्स वर्ग में सम्भाभी मिश्रा ने 66–70 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता.
इसकी मेजबानी क्राइस्ट चर्च डायोसीसन हाई स्कूल, जबलपुर ने 18–20 सितम्बर को की थी. इसमे सीआईएससीई के नौ क्षेत्रों से कुल 376 मुक्केबाज़ों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया.
गौरव का विशेष क्षण तब आया जब शान मुर्मू का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया टूर्नामेंट के लिए हुआ, जो उनके खेल जीवन की एक अहम उपलब्धि है. इन युवा मुक्केबाज़ों की उपलब्धियों ने लोयोला स्कूल, टेल्को का नाम रोशन किया और उनकी लगन, अनुशासन तथा जुझारूपन को राष्ट्रीय मंच पर उजागर किया।
विद्यालय की प्राचार्या चरनजीत ओहसन, प्रशासक फ़ादर जेरी, समन्वयक रेश्मा रॉड्रिग्स, ज़ीनत मारिया, कोलीन फ़्रांसिस तथा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों और उनके समर्पित कोच कार्तिक महतो को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं.