October 22, 2025

टीम ब्लैक बनी विजेता, ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भावुक

IMG-20250916-WA0011

अग्रसेन जयंती समारोह के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का भव्य आगाज

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती समारोह के सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ ट्रेजर हंट प्रतियोगिता से हुआ. यह आयोजन अग्रवाल युवा मंच और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम के तत्वावधान में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम ब्लैक विजेता रही. उन्होंने खजाने के साथ 11 हजार रु. की राशि जीती. वेंगा बॉयज उपविजेता रहे और उन्होंने 7,100 रु. की राशि जीती. तीसरे स्थान पर ऑपरेशन सिंदूर टीम रही, जिन्हे 5,100 की राशि मिलेगी. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कार सज्जा, श्रेष्ठ वेशभूषा, विशेष प्रस्तुति और सबसे पहले गंतव्य तक पहुंचने वाली टीम को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सभी प्रतिभागी टीमों ने विशिष्ट वेशभूषा में पांच-पांच मिनट का मंचन प्रस्तुत किया. इनमें कश्मीर में धर्म पूछकर हत्या पर आधारित ‘ऑपरेशन सिंदूर’, लड़कियों पर तेज़ाब हमले पर छपाक, उत्तराखंड की प्राकृतिक त्रासदी, रक्तदान का महत्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राजस्थानी संस्कृति जैसी भावनात्मक प्रस्तुतियां शामिल थीं. व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन के लिए अनीता अग्रवाल और अर्चना अग्रवाल को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई. निर्णायक मंडली में हर्ष बाकरेवाल और मुकेश अग्रवाल शामिल रहे. सभी विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई है, पुरस्कार वितरण 22 सितंबर को आम बागान, साकची में होनेवाले मुख्य समारोह में किया जाएगा. धन्यवाद ज्ञापन अग्रवाल युवा मंच के महासचिव मयूर संघी ने किया. कार्यक्रम में कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, अजय भालोटिया, ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दीपक पारीक, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, ममता मूनका, नवनीत चौधरी, निशा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, महेश भाऊका, सन्नी संघी, बिमल रिंगसिया, अश्विनी अग्रवाल सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.