विश्वकर्मा पूजा 17 को, अक्षरा का सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 को

मानगो ट्रांसपोर्टनगर में ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन का होगा भव्य आयोजन
जमशेदपुर : जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष भी मानगो ट्रांसपोर्टनगर परिसर में आगामी 17 सितंबर को भव्य रुप से श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी आज कार्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संरक्षक सतबीर सिंह सोमू, अध्यक्ष जसवीर सिंह तथा महासचिव मनीष सिंह ने संयुक्त रुप से दी.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथि को पूर्वाह्न 9.30 बजे से पूजा का शुभारंभ होगा. इसके उपरांत अपराह्न 1 बजे श्रद्धालुओं में भोग वितरण किया जाएगा. इसके बाद 19 सितंबर को अपराह्न 4 बजे कार्यालय परिसर से घोड़ा, ऊंट आदि के साथ आकर्षक झांकी निकाली जाएगी एवं स्वर्णरेखा नदी में विधिपूर्वक विसर्जन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को संध्या 7 बजे से एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें भोजपुरी जगत की मशहूर कलाकार आक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी. इसमें शामिल होने के लिये शहरवासियों से अपील की गई. पत्रकार सम्मेलन में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा एसोसिएशन के सह सचिव प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष बिट्टू तिवारी, शक्ति सिंह सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.