October 22, 2025

कर्मचारियों को मिलेंगे न्यूनतम 44 हजार व अधिकतम 96 हजार

IMG-20250920-WA0002

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड में बोनस समझौता

जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड का वार्षिक बोनस पर आज प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया. बारा सभागार में बोनस पर हस्ताक्षर प्रबन्धन की ओर एमडी जगजीत सिंह, सीएचआरओ करण लखानी, जीएम अश्वनी कुमार, चीफ एचआर हेड संजय मजूमदार, डिवीजनल मैनेजर एच आर प्रियंका, डिवीजनल मैनेजर पुण्या श्लोक गुरु, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, प्रमोद उपाध्याय, सह सचिव राजेश कुमार, शशिभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष रंजन मिश्रा, अमन सिंह, दिनेश कुमार, एस बी राणा, उपेंद्र राय, मनोज कुमार सिंह, अनीश झा, चंद्रभूषण सिंह, कौशलेश कुमार, सतीश मुखी ने समझौते पर हस्ताक्षर किया.
बोनस से 643 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. न्यूनतम राशि पुराने सीरीज को न्यूनतम 44000 रु. और अधिकतम राशि 96000 रु. होगी. वहीं न्यू सीरीज को 30500 रुपए की राशि प्राप्त होगी. बोनस फॉर्मूला के तहत कर्मचारियों को किट्टी राशि के रूप में 3.34 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहे थे. लगातार बैठकों का दौर जारी रहा और बोनस की बैठकें बिना निर्णय के समाप्त हो रही थी. एमडी जगजीत सिंह से यूनियन अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि कर्मचारियों के मनोभाव को समझते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सहयोग करे. इसके बाद किट्टी राशि में 45 लाख की बढ़ोतरी की गई और अंतत: 3.79 करोड़ रुपए कर्मचारियों में वितरित करने पर सहमति बनी. बोनस की राशि सोमवार 22 सितंबर तक सभी कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी.