लौहनगरी को ‘द बेस्ट’ बनाने का मास्टर प्लान तैयार : रितुराज

सेवा कार्यों में अत्याधुनिक तकनीक का हो रहा इस्तेमाल, दिख रही गुणवत्ता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा ने बताया कि लौहनगरी को देश का नंबर वन बनाने का मास्टर प्लान तैयार है. अत्याधुनिक तकनीक का लाभ लेते हुए सेवा विस्तार के साथ इसे एआई से भी जोड़ा गया है. यही कारण है कि शहरवासियों को पानी, बिजली, सफाई, सीवरेज, कचरा प्रबंधन सहित कई क्षेत्रों की सेवा में गुणवत्ता साफ साफ दिख रही है. वे आज स्थानीय एक क्लब में पत्रकारों से रु-ब-रु थे.
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में पेयजल की सुविधा लगभग 95 हजार घरों तक पहुँच रही है. कंपनी के इस उपलब्धि में भुइयांडीह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन सेंट्रल व सोनारी टॉवर की ऑटोमेशन के सहयोग से संभव हुआ. उन्होंने कहा कि इस साल रिकार्ड बारिश होने से सडक़ें खराब हो गई है जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. 15-20 दिनों में बरसात समाप्त होते ही तेजी से सडक़ों की मरम्मत के साथ आवश्यकता अनुसार 3-6 मीटर तक चौड़ाई भी बढ़ेगी.
जाम से राहत दिलाने के अन्य विकल्पों पर भी हो रहा विचार
उन्होंने कहा कि शहर को ट्रैफिक मुक्त बनाने के लिए टाटा स्टील ने झारखंड सरकार को तीन फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव दिया था जिसमें सबसे महत्वपूर्ण व व्यस्त क्षेत्र साकची से एग्रीको तक का इलाका है. पूर्व सरकार ने इसे मंजूरी दी थी, लेकिन अभी सरकार ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर कहा कि सडक़ों की चौड़ीकरण के साथ एक साथ ज्यादा वाहन सडक़ पर न आए इसके लिए पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक ही समय में सभी स्कूलों के खुलने और छुट्टी होने के कारण भी उस समय जाम होता है. समाधान के लिए स्कूल के प्राचार्य के साथ मीटिंग कर 15 मिनट के अंतराल की योजना बनाई गई है. बताया कि कंपनी शहरी कचरा के निस्तारण के लिए सीआरएम बारा में प्लांट संचालित कर रही है जहां रोज़ाना 1.5 लाख टन कचरा का निस्तारण किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी पैकेज्ड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर भी काम कर रही है.
जमशेदपुर में 122 घरों में सोलर इंस्टॉलेशन
उन्होंने बताया कि शहर में 122 व सरायकेला में 45 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 26.1 मेगावॉट की है. लोयोला स्कूल, डीबीएमएस, केरला पब्लिक स्कूल, टाटानगर को-ऑपरेटिव कॉलेज और मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जैसे कई संस्थानों ने सौर ऊर्जा को अपनाया है. उन्होंने कहा कि पशु कल्याण और जनस्वास्थ्य के तहत शहर में हर महीने 300 आवारा कुत्तों का नसबंदी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा, पर्यावरण और जनकल्याण साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं जिसका लोगों उद्देश्य लोगों को बेहतर क्वालिटी की सुविधा देना है.