सोनारी के कई इलाकों में होगी स्वचालित जल आपूर्ति सेवा

टाटा स्टील यूआईएसएल ने शुरू की अपशिष्ट जल प्रणाली
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने शहर की जल आपूर्ति व अपशिष्ट जल प्रबंधन अवसंरचनाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कई सुविधाएं शुरू की. सोनारी वाटर टावर पर स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली, ऑटोमेटेड पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स व बिस्टुपुर में ट्रीटेड वेस्टवॉटर रीसायकल सिस्टम शामिल है. ये पहल शहर में सतत शहरी जल प्रबंधन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.
बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल वाटर टावर से टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम ने डिजिटल माध्यम से इसका शुभारंभ किया. मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा समेत कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे. सोनारी टावर का स्वचालन उपभोक्ताओं को तय समय पर निर्बाध और भरोसेमंद जल आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है. यह टावर आदर्श नगर, सी सेक्टर, ई सेक्टर, कागल नगर डी सेक्टर, नया लाइन टॉप, फ्लैट कॉम्प्लेक्स, न्यू खूटाडीह, पीएनबी पंचवटी नगर, ओल्ड सोनारी, नॉर्थ लेआउट, नया लाइन (बॉटम), वेस्ट लेआउट (ए-एन), संगम विहार, सेवेंथ एक्सटेंशन, राम नगर सहित आसपास की कई कॉलोनियों को जल उपलब्ध कराता है. इस पहल से हजारों परिवारों को अधिक नियमित, सुचारु व गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति होगी.