दुर्गापूजा बुराई पर अच्छाई व अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक : बिरुवा

सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटी टुइलाडूंगरी के भव्य पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर : सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी, टुइलाडूंगरी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़ कर किया. उद्घाटन कार्यक्रम में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, मोहन कर्मकार उपस्थित थे. दीपक बिरुवा ने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है, जिसमें देवी दुर्गा का महिषासुर पर विजय का उत्सव मनाया जाता है. चंडी पाठ और पूजा को अपने वचनों से भव्यता प्रदान करनेवाले पंडित प्रदीप्त कुमार दास और निरंजन दास को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश कुमार ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत संबोधन अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव ने किया. महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही पट आज से श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए खोल दिए गए है. कार्यक्रम को मंगल कालिंदी, कुणाल सारंगी, हिदायतुल्लाह खान, मोहन कर्मकार ने भी संबोधित किया. पूजा के सफल आयोजन में लाइसेंसी किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीनू राव, उपाध्यक्ष प्रशांत गिरी, संजय गिरी, रणजीत गुप्ता, अमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार, राजकुमार सिंह, बलकार सिंह, अमरीक सिंह मिक्के, पाण्डेय प्रधान, राजेश कुमार, अजय साहू, हिमांशु शेखर प्रधान, राजीव प्रधान, संजय प्रसाद, रतन कुमार, संजय शर्मा, कृष्णा साहू, जितेंद्र साहू, सोनू सिंह आदि मौजूद थे.