October 21, 2025

टुइलाडूंगरी पूजा पंडाल में जंगल बचाव का संदेश, उद्घाटन कल

IMG-20250925-WA0001

जमशेदपुर : सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटी, टुइलाडूंगरी के भव्य पूजा पंडाल की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की इस वर्ष झारखंड राज्य के अनुरूप जंगल में पाए जानेवाले चीजों का उपयोग कर पंडाल का निर्माण किया गया है. पेड़ की छाल, रस्सी, टोकरी, नारियल का छिलका, धान जैसे छोटे छोटे चीजों का बारीकी से कार्य किया गया है. पंडाल के प्रवेश द्वारा पर दो बड़े बड़े हाथ का निर्माण किया गया है जो पंडाल की शोभा बढ़ा रहे है.
दिनेश ने बताया कि पूजा पंडाल पूर्ण रूप से आदिवासी संस्कृति और परम्परा को दर्शा रहा है और जंगल संरक्षण का भी संदेश दे रहा है. पूर्व में यहां प्रसिद्ध शांता दुर्गा टेंपल ऑफ गोवा, नौलखा मंदिर, टोकरी से निर्मित पंडाल एवं अन्य समाज को संदेश देते हुए पंडाल का निर्माण किया गया है. मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य और भावपूर्ण है, माता अपने सवारी शेर पर सवार है और शेर की आकृति को मूर्तिकार ने बड़ा रूप प्रदान किया है जो प्रतिमा की भव्यता को दर्शा रहा है. साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ परिसर में मेला का भी आयोजन हैं बड़े से लेकर छोटे छोटे झूले भी है.
दिनेश ने बताया कि पंडाल का उद्घाटन कल, 26 सितम्बर को संध्या 8 बजे राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा करेंगे. पूजा के व्यापक तैयारी में मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव, महासचिव दिनेश कुमार, लाइसेंसी किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीनू राव, उपाध्यक्ष प्रशांत गिरी, रणजीत गुप्ता, अमोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह सहित अन्य सदस्य सक्रिय हैं.