तुलसी भवन व सेवा भारती ने बच्चों संग मनाया दीपोत्सव

जमशेदपुर : दीपावली के अवसर पर नगर के पिछड़ी बस्तियों के बच्चों संग दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर सेवा भारती के पदाधिकारियों के संग सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के साहित्यकारों ने अपनी देशभक्ति, रामभक्ति विषयक रचनाओं को प्रस्तुत किया. बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दीपोत्सव समारोह अंतर्गत सुधिजनों द्वारा बच्चों को पटाखे, दीया, मिठाइयां वितरण ने बच्चों के चेहरे पर खुशी का संचार किया. इस अवसर पर आर के सिंह, प्रकाश मेहता, डॉ यमुना तिवारी व्यथित, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, राजेन्द्र शाह राज, मनीष सिंह वंदन, संजय मिश्रा, राकेश कुमार, सोनू गिरी, राजेश कुमार साहू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.