October 23, 2025

कविता, बीटबॉक्स और हास्य से 7 को सजेगी जोशपूर्ण संध्या

IMG-20250903-WA0004

निनाद की पहली प्रस्तुति ‘मनस्वर’

कुणाल षाड़ंगी, प्रसेनजीत तिवारी, दिव्येन्दु त्रिपाठी और आरजे मनोज करेंगे उद्घाटन

जमशेदपुर : युवा प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से गठित संगठन ‘निनाद’ अपनी पहली सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में एक विशेष काव्य संध्या ‘मनस्वर’ का आयोजन करने जा रहा है. आगामी 7 सितंबर को संध्या 4 बजे बिस्टुपुर तुलसी भवन में होनेवाले इस कार्यक्रम में 11 युवा कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज और जीवन के विविध पहलुओं को अभिव्यक्त करेंगे. ‘निनाद’ की संस्थापक पूनम महानंद और सह-संस्थापक निशांत सिंह ने बताया कि ‘मनस्वर’ केवल एक साहित्यिक आयोजन नहीं बल्कि युवा अभिव्यक्ति और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने का एक मंच है.
कार्यक्रम में कविता के अलावा दो विशिष्ट प्रस्तुतियाँ भी होंगी जिसमे चंद्रमोहन सोरेन उर्फ द डार्क वॉइस की बीटबॉक्सिंग और जय कुमार शाही की हास्य प्रस्तुति.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह झामुमो प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी बतौर मुख्य अतिथि, तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी, साहित्यकार दिव्येन्दु त्रिपाठी और प्रसिद्ध रेडियो जॉकी आरजे मनोज बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे.
इस आयोजन को लेकर शहर के युवाओं और साहित्य प्रेमियों में खासा उत्साह है. ‘निनाद’ के सह संस्थापक निशांत समेत 11 कवि इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं संस्थापक पूनम महानंद कार्यक्रम का संचालन करेंगी.