October 23, 2025

सेना के शौर्य को समर्पित छंदबद्ध नाटक ‘मिशन’ का मंचन

IMG-20250908-WA0023

जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन एवं छंदमाल्य कवि मंडपम के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी भवन सभागार में छंदमाल्य-6 के अन्तर्गत प्रतिभा प्रसाद कुमकुम रचित तथा नगर की नामचीन नाट्य संस्था ‘डेट’ के कलाकारों द्वारा अनुज प्रसाद के निर्देशन में छंदबद्ध नाटक ‘मिशन’ का मंचन किया गया. यह नाटक हिन्दी साहित्य के लिए एक नया प्रयोग रहा, जिसमें छ: छंदों का प्रयोग किया गया. नाटक में सूत्रधार की भूमिका में अरुणा झा के साथ भाग लेनेवाले कलाकारों में सत्यजीत सिंह राजपूत, राकेश रमण, रमेश चौधरी, रत्नेश त्रिपाठी, राजेन्द्र साह राज, प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’, डॉ आशा गुप्ता, पुष्कर बाला, सतनाम कौर, सतबीर मुखी, मयंक लोहार, सार्थक सिन्हा, नीलम, पिंकी आदि हैं.
मुख्य अतिथि थल सेना के कर्नल किशोर सिंह, वायु सेना के शेखर सिंह तथा नौसेना के वरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसी भवन के न्यासीद्वय मुरलीधर केडिया, अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद, मानद महासचिव डा. प्रसेनजित तिवारी, सह सचिव प्रसन्न वदन मेहता, वरिष्ठ रंगकर्मी हरि मित्तल एवं साहित्य समिति के सचिव डा. अजय कुमार ओझा उपस्थित थे.
नाट्य प्रर्दशन के उपरांत उपस्थित अतिथियों ने नाटक ‘मिशन’ का पुस्तक रुप में प्रकाशित प्रति का लोकार्पण किया. कार्यक्रम का संचालन उपासना सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रसन्न वदन मेहता ने किया. इस अवसर पर डा. रागिनी भूषण, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, नीलिमा पाण्डेय, ममता कर्ण, डा. उदय प्रताप सिंह हयात, हरभजन सिंह रहबर, सूरज सिंह राजपूत, डा. जूही समर्पिता, डा. मुदिता चंद्रा, नीलम पेड़ीवाल, पूनम सिंह, अजय प्रजापति, अवतार सिंह, शशि प्रकाश सिन्हा, अंजनी किशोर सहाय, डा. अनिल गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार साहु सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही.