December 1, 2025

जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली मिलन समारोह

IMG-20251028-WA0003

एकता ही संगठन का आधार : अनिल मोदी

जमशेदपुर : जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ द्वारा दीपावली मिलन समारोह साकची स्थित बारी मैदान क्लब हाउस में हर्षोल्लास एवं पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, हावजी, खेल एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ प्रमुख आकर्षण रहीं. कार्यक्रम के दौरान परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आपसी सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया. संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने कहा कि व्यापारिक एकता ही संगठन की मजबूती का आधार है. संगठन तभी सशक्त होगा जब सभी सदस्य आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ आगे बढ़ेंगे.
इस अवसर पर उपस्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि संघ व्यापारिक समुदाय की एक सशक्त आवाज़ है. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि ) सामूहिक प्रयास और पारस्परिक सहयोग से ही व्यापारिक प्रगति और संगठन की प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि संभव है.
कार्यक्रम में चैंबर के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, संघ के संरक्षक कैलाश काबरा, पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बरनवाल, कमल जैन, स्वरूप गोलछा ने भी संघ के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और संगठन की सक्रिय भूमिका की सराहना की. समारोह का संचालन संघ के सचिव अशोक सारस्वत, संयोजन प्रदीप बीदासरिया एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश सरायवाला ने किया. समारोह में संघ के संरक्षक कैलाश काबरा का विशेष रूप से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे.