विद्यापतिनगर के कालीपूजा में शामिल हुए भरत सिंह

जमशेदपुर : विद्यापति नगर स्थित काली पूजा मैदान में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा भव्य काली पूजा पंडाल का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह शामिल हुए व मां की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों के सुख समृद्धि की कामना माता से की.
कमेटी के अध्यक्ष शंभू गोराई ने भरत सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. भरत सिंह ने कहा कि काली पूजा माँ शक्ति की आराधना का पर्व है, जो समाज में साहस, न्याय और ऊर्जा का संदेश देता है. ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सकारात्मकता का संचार होता है. श्री सिंह ने पूजा कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि की कामना की.
इस दौरान भरत सिंह के साथ राजेश सिंह, सुधीर पांडे, आयुष्मान सिंह, सौरभ आनन्द, युवराज सिंह, जतिन सिंह सहित कई गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे.