October 23, 2025

राजीव रंजन दोबारा बने अध्यक्ष, दीपक महासचिव मनोनीत

IMG-20250908-WA0012

विजया गार्डंस चित्रांश परिवार की वार्षिक आम बैठक

जमशेदपुर : विजया गार्डन्स क्लब में विजया गार्डन्स चित्रांश परिवार की सातवीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत संगठन के अध्यक्ष राजीव रंजन के स्वागत भाषण से हुई. महासचिव दीपक शरण ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया. बैठक में सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर प्रश्न किये और प्रस्ताव रखे, जिनका अध्यक्ष ने उत्तर दिया.
इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. प्रमुख पदाधिकारियों में राजीव रंजन को अध्यक्ष, नाथ नारायण वासुदेव, मुक्तेश्वर वर्मा, किशोर श्रीवास्तव, एचपी श्रीवास्तव, प्रियंका वर्मा और ममता धर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही अजय कुमार वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, कृष्ण श्रीवास्तव, मनु कुमार वर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, रंजू वर्मा एवं रिचा सिंहा को सहायक उपाध्यक्ष, दीपक शरण को महासचिव, रचना श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव, अजीत कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, आभा शरण को संयुक्त कोषाध्यक्ष मनोनीत गया. साथ ही नवीन वर्मा को मीडिया एवं प्रचार एवं अंजन कुमार वर्मा को ऑडिटर की पुनः जिम्मेवारी सौंपी गई.
उन उपाध्यक्षों को अलग-अलग विंग का हेड बनाया गया, जिसमें मुक्तेश्वर वर्मा को हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरमेंट कमेटी, किशोर श्रीवास्तव को चित्रगुप्त पूजा कमेटी, एचपी श्रीवास्तव को पिकनिक और होली मिलन कमेटी, प्रियंका वर्मा को कल्चरल कमिटी एवं ममता धर को एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कमेटी की जिम्मेवारी सौंपी गई.
उपाध्यक्ष नाथ नारायण वासुदेवा एवं मीडिया एवं प्रचार प्रभारी नवीन वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन की एक्जीक्यूटिव कमेटी का भी पुनर्गठन किया गया. बीके दास को अध्यक्ष, डीपी सिन्हा, उज्ज्वल कुमार, वीपी श्रीवास्तव, पीएन प्रसाद, अजय कुमार, डॉ बिभूति भूषण और आरके वर्मा को सदस्य और राजीव रंजन को संयोजक बनाया गया. बैठक का समापन चित्रांश समुदाय के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के नये संकल्प के साथ हुआ.