October 23, 2025

मीरा को अध्यक्ष व विनीता को सचिव का दायित्व

IMG-20250908-WA0013

जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की महिला कमिटी गठित

जमशेदपुर : जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की महिला कमिटी का गठन बाराद्वारी स्थित समाज के सांस्कृतिक भवन के सभागार में हुई. कमिटी गठन एक सभा के द्वारा सर्वसम्मति से सभी महिलाओं के समर्थन से किया गया. सभा की अध्यक्षता जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने की और पर्वेक्षक के तौर पर समाज के सहायक महामंत्री राकेश शर्मा और मुख्य संगठन मंत्री कृणा शर्मा उपस्थित रहे. पूरी प्रक्रिया को समाज के महामंत्री सुजीत शर्मा ने सम्पन्न कराया.
कमिटी में सर्वसम्मति से मीरा शर्मा को अध्यक्ष, संगीता शर्मा को उपाध्यक्ष, विनीता शर्मा को सचिव, चंदा शर्मा व रितु विश्वकर्मा को सह सचिव, डा. अमृता शर्मा को कोषाध्यक्ष, मीना शर्मा को मुख्य संगठन मंत्री, डा. बंदना शर्मा एवं मालती शर्मा को संगठन मंत्री और पप्पी शर्मा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया.इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही कमिटी गठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.