विश्वकर्मा पूजा को लेकर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की बैठक सम्पन्न, दो दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा

जमशेदपुर। जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज केंद्रीय कमेटी की बैठक सोमवार को बाराद्वारी स्थित केंद्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में इस वर्ष होने वाले विश्वकर्मा पुजनोत्सव और उससे जुड़े कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने विश्वकर्मा पूजा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए जमशेदपुर के सभी विश्वकर्मा परिवारों को शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि पूजा दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगी।महामंत्री सुजीत शर्मा ने जानकारी दी कि 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से गायत्री परिवार की विधि अनुसार पूजा की जाएगी। पूजा उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होगा। साथ ही विश्वकर्मा परिवार द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसका पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है और यह 18 सितंबर तक चलेगी।
18 सितंबर को शाम 4 बजे से बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन प्रांगण में 15 अगस्त को सम्पन्न चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिल्प प्रदर्शनी में चयनित उत्कृष्ट कलाकृतियों को भी सम्मानित किया जाएगा। शाम को भक्ति संध्या का आयोजन होगा और अंत में सभी आगंतुकों को भोग-प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।
बैठक में कार्यक्रम संचालक एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने समारोह को यादगार बनाने पर जोर दिया। वहीं कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा ने समाज के सभी परिवारों से हर संभव सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की विश्वकर्मा पूजा भी समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।बैठक के अंत में समाज के सभी 16 क्षेत्रों से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुई