October 22, 2025

बैच टॉपर कौशल शर्मा को मिला रामगढिय़ा एचीवर्स अवार्ड

IMG-20250924-WA0012

विश्वकर्मा टेक्नीकल इंस्टीच्यूट का दीक्षांत समारोह

जमशेदपुर : रामगढिय़ा सभा द्वारा संचालित विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट का दीक्षांत समारोह बुधवार को उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. संस्थान के निदेशक एनजेएस ओहसन ने अतिथियों का स्वाग किया और कौशल आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और बैच के टॉपर कौशल शर्मा को रामगढिय़ा अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर ट्रस्टी हरदीप सिंह और अमरदीप सिंह, प्रेसिडेंट के पी एस बंसल, वाइस प्रेसिडेंट सतविंदर सिंह, निदेशक एनजेएस ओहसन और बलवंत सिंह बंसल ने प्रमाण पत्र प्रदान किये. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका वीरांगना और वाइस प्रिंसिपल एस के तिवारी ने किया. समारोह में सभा के मंजीत सिंह, हरविंदर सिंह सोखी, इंद्रपाल सिंह, मनजीत सिंह बाठ, जगजीत सिंह भुल्लर, हरदीप सिंह भामरा, सतनाम सिंह भामरा, सरबजीत सिंह, हरविंदर सिंह नागी, प्रिंसिपल सोखी छात्र, फैकल्टी और प्रबंधन उपस्थित रहे.