रंगोली प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की प्रतिभा

विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जूनियर वर्ग के बच्चों के लिये दीया डेकोरेशन, कार्ड और पोस्टर मेकिंग, बोर्ड डेकोरेशन के साथ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक सुन्दर कलात्मक प्रस्तुति दी. रंगोली में नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एकता के साथ सर्व धर्म सद्भाव का संदेश प्रदर्शित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड बास्केट बॉल टीम के सचिव जेपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार तथा आजादनगर शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगोली तथा स्कूल की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में मो. जलालुद्दीन, मो. अकबर, सोहेल अख्तर अंसारी, आरिफ आफताब के साथ स्कूल मैनेजमेंट की सदस्य सैमसुन निशा भी मौजूद थीं. अतिथियों का स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया तथा दीवाली के सांस्कृतिक पक्ष को बताया. कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज खान तथा धन्यवाद ज्ञापन मो. जलालुद्दीन ने किया.