December 1, 2025

एसजीएफआई अंडर-19 ताइक्वांडो नेशनल्स के लिए चयनित हुए सूरज

IMG-20251107-WA0002

● विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल का है छात्र

जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ने एक और उपलब्धि हासिल की है. कक्षा 7-सी के छात्र सूरज कुमार को आगामी एसजीएफआई ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप 2025 में सीआईएससीई अंडर-19 बॉयज़ टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. सूरज अंडर-19 श्रेणी में इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए चुने गए बिहार-झारखंड क्षेत्र के एकमात्र छात्र हैं.
चैंपियनशिप 8 से 13 नवंबर 2025 तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित की जाएगी. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. निधि श्रीवास्तव, एडमिन सौम्य दीप, कोच रोहित सिंह सहित सभी शिक्षकों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप टूर्नामेंट में उनकी सफलता के लिए सूरज को बधाई और शुभकामनाएं दीं और उनके चयन पर गर्व व्यक्त किया. इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और पोषित करने में स्कूल के निरंतर प्रयासों को उजागर किया है.