October 18, 2025

दिवाली में झुग्गी-झोपड़ियों को रौशन करने की तैयारी में जुटी ‘वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी’

IMG-20251017-WA0004

जमशेदपुर : हर वर्ष की तरह इस दीपावली पर भी सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवा कुछ अलग अंदाज़ में त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. संस्था की टीम इस बार शहर से दूर स्थित पहाड़ी और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जाकर वहाँ के घरों को रोशन करने का अभियान चला रही है. संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि आज भी शहर से दूर ऐसे कई परिवार हैं जो गरीबी और महंगाई के कारण दीपावली की रात अंधकार में बिताने को मजबूर हैं. इन्हीं परिवारों के चेहरों पर मुस्कान और उनके घरों में उजाला भरने के उद्देश्य से पिछले 10 सालों से ऐसी प्रयास कर रही है और इस बार भी टीम के सदस्य अपनी दीपावली उनके बीच मनाएंगे. टीम के युवा पिछले एक सप्ताह से लगातार तैयारी में जुटे हैं. वे सैकड़ों झुग्गियों में जाकर दीपावली से जुड़ी सामग्री जैसे दीया, मोमबत्ती, मिठाई, पटाखे, खोई, तेल आदि वितरित करेंगे ताकि हर घर में रौशनी और खुशियों का वातावरण बन सके.