नए कपड़े पाकर खिले बच्चे-बुजुर्ग के चेहरे

वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी की पहल
जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी’ के युवाओं ने इस बार दुर्गापूजा को खास अंदाज में मनाया. संस्था के सदस्य शहर से लगभग 32 किलोमीटर दूर दलमा के बोनता गांव पहुंचे और वहां रहनेवाले पहाड़ी जनजाति के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के बीच खुशियां बांटी. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बुजुर्गो को नई साडिय़ां दी गई. साथ ही छोटे बच्चों के बीच नए कपड़े और मिठाई वितरित किए गए. नए कपड़े पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर उत्सव की चमक देखने लायक थी. संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने कहा कि दुर्गापूजा शक्ति और करुणा का पर्व है. जब हम अपने समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को साथ लेकर इसे मनाते हैं, तभी त्योहार का असली उद्देश्य पूरा होता है. हमारी कोशिश है कि हर चेहरा मुस्कुराए और हर दिल में आशा जगे. कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत, अंकित श्रीवास्तव, चंदन, रानी सिंह, उमा, विकास, योगेश, रोहित, राहुल, सत्यम, रौशन, अभिषेक, संदीप, कृष्णा व अन्य लोग मौजूद थे.