October 19, 2025

स्लम बस्ती के सैकड़ों परिवारों में बांटे दिवाली गिफ्ट

IMG-20251019-WA0001

वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी की पहल

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी की टीम ने इस बार दिवाली का पर्व स्लम में रहनेवाले जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाया. संस्था के सदस्यों ने जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में रहनेवाले सैकड़ों परिवारों के बीच जाकर दिवाली पैक का वितरण किया. इस पैक में दीये, पटाखे, तेल, मिठाई, खोई तथा अन्य सभी आवश्यक सामग्री थे. संस्था के सदस्यों ने सभी परिवारों को दीयों की रोशनी और मिठास भरी शुभकामनाएं दीं तथा सभी बच्चे और बुजुर्गो के चेहरों पर खुशियां बिखेरीं. संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी का उद्देश्य हर त्योहार पर समाज के वंचित वर्गों के बीच खुशी बांटना है ताकि कोई भी परिवार खुद को इस पर्व से दूर महसूस न करे हर त्यौहार की असली खुशी तब पूरी होती है जब उसका प्रकाश सबके घर पहुंचे. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत, चंदन सिंह, रानी सिंह, दीनानाथ पांडे, संदीप, रौनक, महेश, अभिषेक, विभास, सत्यम, योगेश, उद्यान, राहुल, श्रवण, निलेश व अन्य शामिल थे.